पुपरी. दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए दुधारू पशुओं के स्वास्थ्य एवं पशु चारा के उपयोग के संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र बलहा मकसूदन सीतामढ़ी के पशु विशेषज्ञ डॉ किंकर कुमार ने किसानों को आवश्यक सलाह दी है. कहा है कि मल्टीकट चेरी पशु चारा के माध्यम से किसान अपने पशु का दूध बढ़ा सकते हैं. यह चारा पशुओं के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है. यह हरा चारा कम खर्चे में काफी अधिक उपजता है, जिससे किसान कम खर्चे में अपने दुधारू पशु को खिलाकर अधिक दूध उत्पादन कर सकते हैं. उन्होंने पशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हरा चारा खिलाना आवश्यक बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है