टेंपो पलटने से आधा दर्जन यात्री जख्मी, दो की हालत गंभीर

थाना क्षेत्र के बैरगनिया-सीतामढ़ी मुख्य पथ के भकुरहर मोड़ के पास बुधवार को एक टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 10:11 PM

बैरगनिया. थाना क्षेत्र के बैरगनिया-सीतामढ़ी मुख्य पथ के भकुरहर मोड़ के पास बुधवार को एक टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में टेंपो में सवार महिला समेत आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये. इसमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जख्मी मेजरगंज थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी रामबाबू राम की पत्नी लक्ष्मी देवी(40 वर्ष), सुप्पी थाना क्षेत्र के अख्ता गांव के वार्ड नंबर सात निवासी कयामुद्दीन के पुत्र मो आदिल(12 वर्ष) समेत अन्य पांच यात्रियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. हालांकि कई को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है. जानकारी के अनुसार, टेंपो में सवार लोग रतनपुर से रमनगरा व ढेंग बांध होते बैरगनिया का रहे थे. बैरगनिया में प्रवेश करते ही भकुरहर मोड़ के पास एक वाहन को बचाने में टेंपो अनियंत्रित हो गयी तथा सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version