प्रारंभिक विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन कार्य प्रारंभ

जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग एक से आठ के छात्र-छात्राओं के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन बुधवार से आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 10:33 PM

डुमरा. जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग एक से आठ के छात्र-छात्राओं के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन बुधवार से आयोजित किया गया. पहले दिन प्रथम पाली में पर्यावरण अध्ययन व सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित किया गया. जिसमे वर्ग तीन से आठ के बच्चे शामिल हुए. वहीं द्वितीय पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित किया गया, जिसमे वर्ग छह से आठ तक के बच्चे शामिल हुए. बताया गया कि 20 सितंबर से पहली व दूसरी कक्षा के बच्चो का परीक्षा आयोजित किया जाएगा. सर्व शिक्षा अभियान प्रभाग के डीपीओ सुभाष कुमार ने बताया कि सभी विद्यालयों में मूल्यांकन का कार्य प्रारंभ हो गया है. — अनुश्रवण के लिए उड़नदस्ता टीम गठित उक्त मूल्यांकन परीक्षा के अनुश्रवण को लेकर डीएम रिची पांडेय ने प्रखंड, अनुमंडल व जिला स्तर पर उड़नदस्ता टीम का गठन किया है. साथ ही उन्हें सम्बंधित क्षेत्र में अवस्थित सरकारी विद्यालयों में आयोजित की जा रही मूल्यांकन कार्य का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया है. बताया गया है कि पर्यवेक्षण कार्य में प्रखंड स्तर पर बीडीओ, बीपीआरओ व सीडीपीओ तो अनुमंडल स्तर पर एसडीओ व डीसीएलआर को नामित किया गया है. वहीं जिला स्तर से जिला स्तरीय वैसे अधिकारी जो प्रखंड के वरीय अधिकारी हैं, नामित किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version