सीतामढ़ी: विगत चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश के चलते अधवारा समूह की सभी नदियां उफान पर है. नगर पंचायत स्थित हरसंघी नदी के उफनाने से एनएच 104 पर बना डायवर्सन ध्वस्त हो गया है. सुरसंड से भिट्ठामोड़ का सड़क संपर्क भंग हो गया है. नगर के लीची फुलवारी में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से अधिकांश लोग अपना घर छोड़कर उंचे स्थान पर शरण लिए हुए हैं. वहीं वार्ड संख्या 10 में पंडित विजयकांत झा व कैलाश झा समेत कई घर चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिर गया है.
उक्त मोहल्ला में जानेवाली एकमात्र खरंजा सड़क तीन फुट पानी में डूब गया है. लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. एनएच 104 पर गोपालपुर गांव के समीप इंटवा पुल स्थित डायवर्सन में चार फुट पानी का तेज बहाव होने से यातायात अवरुद्ध हो गया है. ट्रैक्टर व ट्यूब के सहारे लोग आरपार हो रहे हैं. सड़क निर्माण एजेंसी के बेस कैंप में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. इधर जमुरा नदी के उफनाने से कुम्मा डायवर्सन में तीन फुट पानी का तेज बहाव हो रहा है. जिला मुख्यालय जानेवाली छोटी-बड़ी सभी गाड़ियों का परिचालन बंद हो गया है. जबकि श्रीखंडी भिट्ठा गांव से होकर बहनेवाली रातो नदी के जलस्तर में 20 सेंटीमीटर की आयी गिरावट से वहां की स्थिति सामान्य हो गयी है. किंतु श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या पांच में जलजमाव की स्थिति जस की तस बनी हुई है. उक्त वार्ड के लोग विगत दो दशक से बाढ़ का कहर झेलने को मजबूर हैं.
आवागमन सुचारु रखने को सड़क मरम्मत की मांग . सुप्पी. बड़हरवा-ढेंग व मेजरगंज- बैरगनिया-सीतामढ़ी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर रजिस्ट्री ऑफिस से मनियारी बाजार तक सड़क पर करीब तीन से चार फीट पानी लग जाने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय दीपू चौधरी, रघुपति प्रसाद समेत अन्य ने बताया कि उक्त सड़क पर पुलिया के अभाव में बरसात के मौसम में इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. पूर्व में एक पुलिया बनाया गया था. देखरेख के अभाव में धीरे-धीरे पुलिया भर गया, उसके बाद से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इधर, छौरहिया से मोहिनी मंडल जाने वाली ईंट सोलिंग सड़क के जगह-जगह टूट जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इसी प्रकार बोकठा टोला, कोठिया राय, छौरहिया, मोहनीमंडल बाजार, बड़हरवा से जमला, रुसुलपुर- बसबिट्टा जाने वाली सड़क में सड़क बरहड़वा टोला के समीप सड़क पर जगह-जगह गढ़ा में कीचड़ भर जाने से लोगों को प्रखंड मुख्यालय तक आने-जाने में परेशानी हो रही है. प्रगतिशील किसान मंच के जिला संयोजक रामशोभित सिंह, भाजपा वरीय नेता संतोष पाठक, छौरहिया निवासी गौतम सिंह समेत अन्य ने प्रशासन से उक्त खतरनाक बने सड़कों पर जगह-जगह ईंट का टुकड़ा व छाई रख कर मरम्मत कराने की मांग की है. ताकि बरसात के मौसम में आवागमन सुचारू बना रह सके. आवागमन बहाल कराने की मांग किया है.