बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव में बुधवार की रात्रि में बदमाशों ने तेज धारदार हथियार से हमला कर एक व्यक्ति को लहूलुहान कर दिया. घटना को उस समय अंजाम दिया जब पीड़ित घर में सो रहा था. घायल की पहचान श्याम साह के रुप में की गयी है. बताया गया है कि जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त पत्नी कलावती देवी एवं पुत्र हरिओम कुमार भी वहां मौजूद थे. गौरतलब है कि दंपती, पुत्र सहित रात के समय सो रहा था. तभी धारदार हथियार से उसके गर्दन पर धारदार हथियार से अज्ञात बदमाशों द्वारा हमला किया गया. बीच बचाव उसकी पत्नी एवं बेटे ने की. इस क्रम में पत्नी के हाथ में भी गहरी चोट आयी है तथा पुत्र के सिर पर भी गहरी चोट आयी. हल्ला और आवाज सुनकर पास के कमरे से श्याम की बेटी अर्चना कुमारी एवं भाभी रितु कुमारी दौड़ कर आयी. लोगों को जमा होता देखकर बदमाश वहां से फरार हो गया. जब दोनों वहां पहुंचे तो अर्चना कुमारी का कहना है कि वहां एक गंजी एवं हाफ पैंट पहना हुआ युवक भाग रहा था. वहीं, उसकी भाभी का कहना है कि और भी तीन बदमाश घर के पीछे देखे गए हैं. सुबह होते ही ग्रामीणों के भीड़ वहां उमरी लहूलुहान अवस्था में पीड़ित को सीतामढ़ी निजी क्लीनिक में ले जाया गया. जहां से उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया, जहां वह इलाजरत है. हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना के विषय में पीड़ित ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है. सूचना मिलने पर दलबल के साथ थानाध्यक्ष सरोज कुमार वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है