रंगदारी की मांग लेकर प्रधानाध्यापक को पीटा
प्रखंड की बैरहा बराही पंचायत में अवस्थित मध्य विद्यालय कोआरी के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार से रंगदारी को लेकर मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है.
बथनाहा (सीतामढ़ी) प्रखंड की बैरहा बराही पंचायत में अवस्थित मध्य विद्यालय कोआरी के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार से रंगदारी को लेकर मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने बताया कि शनिवार को गांव के ही स्व रामसागर मंडल का पुत्र सतीश कुमार ने गाली-गलौज व बेल्ट से पीटा. विद्यालय में उपस्थित अन्य शिक्षक व स्थानीय लोग व सूचना पर आयी डायल 112 की पुलिस ने मिलकर बीच बचाव कराया. इस मामले को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन भी दिया है. इस घटना से स्थानीय शिक्षक दहशत में विद्यालय कार्य कर रहे हैं. — क्या है पूरा मामला प्रधानाध्यापक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार को आयोजित परीक्षा का संचालन किया जा रहा था. तभी कोआरी गांव के ही स्व रामसागर मंडल के पुत्र सतीश कुमार विद्यालय में आकर भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा. मना किये जाने पर 50 हजार की मासिक रंगदारी देने की मांग करने लगे व बेल्ट से मारने लगे. वहीं, कार्यालय में रखे पंजी व प्रश्न पत्र को नष्ट करने लगे. हंगामा सुनकर स्थानीय ग्रामीण व अन्य उपस्थित शिक्षक कर्मी ने बीच-बचाव किया. सूचना पर बीइओ सह डीपीओ सीतामढ़ी सुभाष कुमार, बीपीएम रवि प्रकाश व बीआरपी रामचंद्र पासवान मौके पर पहुंचकर मामले की जांच भी की. बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा पूर्व में भी प्रधानाध्यापक के साथ विद्यालय परिसर में बदसलूकी की गयी है. बीडीओ राजाराम पासवान ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. दोषी असामाजिक तत्व पथ प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, प्रभारी थानाध्यक्ष बथनाहा संध्या रानी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांचोपरांत दोषी पर कार्रवाई सुनिश्चित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है