14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं

जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर के साथ सहज करने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से नए वर्ष में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एक सौगात दिया गया है.

सीतामढ़ी. जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर के साथ सहज करने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से नए वर्ष में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एक सौगात दिया गया है. यानी जिले के 15 प्रखंडों में पब्लिक हेल्थ यूनिट के निर्माण की स्वीकृति दी गई है. इसके बनने के बाद मरीजों को एक ही छत के नीचे इलाज और जांच की सभी सुविधाएं मिलेंगी. इन सुविधाओं को आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को राहत मिलेगी. वहीं, जांच के नाम लूट से बचने का मौका मिलेगा. — मरीजों को भटकने से मिलेगी मुक्ति ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण होने के बाद आमजनों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की जांच सुविधाओं का लाभ मिलेगा और मरीजों को दर-दर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. दो मंजिले परिसर में एकीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर सहित एक ही जगह पर मरीजों को एक्स-रे, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य तरह की जांच एक ही जगह पर होगी. लैब तकनीशियन जांच करेंगे. इस ब्लॉक हेल्थ यूनिट में एनएचएम का कार्यालय होगा, जहां ब्लॉक हेल्थ मैनेजर, अकाउंटेंट, ब्लॉक कम्यूनिटी मोबलाईजर, डाटा ऑपरेटर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का कक्ष रहेगा. इसके निर्माण की जिम्मेदारी बिहार मेडिकल स्वास्थ्य सेवाएं एवं इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमआईसीएल) को दी गयी है. — प्रत्येक यूनिट पर 48.62 लाख खर्च राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने उक्त यूनिट के निर्माण की स्वीकृति दी है और प्रति यूनिट 46 लाख 62 हजार 831 रुपये की दर से 15 यूनिट के लिए 7.29 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. यह यूनिट जिले के बैरगनिया, बाजपट्टी, बथनाहा, बेलसंड, बोखड़ा, चोरौत, नानपुर, परिहार, पुपरी, रीगा, रून्नीसैदपुर, सोनबरसा, सुप्पी, परसौनी व सुरसंड बनना है. 15 वीं वित्त आयोग से निर्माण कार्य होना है. बताया गया है कि जांच की उक्त सुविधाएं होने के बाद मरीजों को बाहर में जांच कराने के बन पर आर्थिक शोषण से बहुत हद तक मुक्ति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें