केंद्रीय गृहमंत्री के सभा के दौरान अलर्ट रहा स्वास्थ्य महकमा
केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह के शहर स्थित गोयनका कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुख्ता इंतजाम किया गया था.
सीतामढ़ी. केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह के शहर स्थित गोयनका कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुख्ता इंतजाम किया गया था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में अलग-अलग तीन टीम बनायी गयी थी. आपात स्थिति से निपटने को पूरी तैयारी की गयी थी. सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ सुधा झा ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री के काफिले के साथ एक एंबुलेंस में डॉ कासीब नुरैन, डॉ दानिश अंसारी, जीएनएम ग्रेड ए सौरव कुमार शर्मा सहित पांच सदस्यीय टीम बनायी गयी थी. एंबुलेंस में जीवन रक्षक की सभी प्रकार की दवा उपलब्ध थी. साथ ही एक एंबुलेंस कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध करायी गयी थी, जिसमें डॉ एसपी झा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय स्वास्थ्य टीम मौजूद थी. साथ ही सदर अस्पताल में दो वीआइपी कक्ष तैयार किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है