28 तक हीट वेव तथा प्रचंड गर्मी की बनी रहेगी स्थिति

जिले में झुलसाने वाली धूप और उमस भरी गर्मी का सितम जारी है. मंगलवार को लोगों ने अबतक सबसे अधिक गर्मी महसूस किये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 9:21 PM

सीतामढ़ी. जिले में झुलसाने वाली धूप और उमस भरी गर्मी का सितम जारी है. मंगलवार को लोगों ने अबतक सबसे अधिक गर्मी महसूस किये. सूर्यदेव का इन दिनों उग्र रूप देखने को मिल रहा है. सूरज की तपिश से धरती गर्म हो जा रही है. घरों और दफ्तरों के छत इतने गर्म हो जा रहे हैं कि आधी रात को छत सामान्य स्थिति में आ पाती है. इससे लोगों को काम-काज निपटाने से लेकर घरों में चैन से सो पाना या रह पाना दुभर हो गया है. तपती गर्म पछुआ हवा और झुलसाने वाली धूप के चलते लगातार बढ़ती गर्मी के चलते घर से बाहर निकलना भी और घर में रह पाना भी मुश्किल हो रहा है. तेज पछुआ हवा के चलते बिजली भी काफी कट रही है. इस तपती धूप और भीषण गर्मी से आम जनजीवन के साथ ही पशु, पक्षी समेत सभी जीव-जंतु परेशान हैं. मंगलवार को भी सुबह करीब दस बजे से शाम करीब चार बजे तक सड़क, बाजार और चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद के अनुसार, मंगलवार को जिले का तापमान करीब 42 डिग्री के आसपास रहा. बताया कि आने वाले दिनों में मौसम कभी भी खराब हो सकता है. मौसम विभाग द्वारा 24 से 28 अप्रैल तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिनों तक आसमान में हल्के बादल आ सकते हैं. हालांकि, मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. इस अवधि में हीट वेव तथा प्रचंड गर्मी की स्थिति बनी रहने का अनुमान है. सतही हवा की गति तेज रह सकती है. औसतन 16 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version