24, 25 व 26 को भारी बारिश का अनुमान

बुधवार की आधी रात को जिले में मॉनसून की इंट्री हो चुकी है. आधी रात को तेज हवा के साथ जिले के तमाम हिस्सों में झमाझम बारिश शुरू हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 10:01 PM

सीतामढ़ी. बुधवार की आधी रात को जिले में मॉनसून की इंट्री हो चुकी है. आधी रात को तेज हवा के साथ जिले के तमाम हिस्सों में झमाझम बारिश शुरू हो गयी. सुबह तक बारिश का सिलसिला लगातार चलता रहा. इसके बाद धीरे-धीरे मौसम साफ होने लगा. हालांकि, आसमान में बादलों का जमावड़ा लगातार लगा रहा. लेकिन बीच-बीच में तेज धूप भी निकल रही थी. दोपहर बाद आसमान काफी हद तक साफ हो गया, जिसके बाद काफी तेज धूप निकली. बारिश से जिले वासियों को चिलचिलाती गर्मी से फिलहाल राहत मिली हुई है. बारिश के बाद शहर के कई निचले इलाके के मोहल्लों की गलियों एवं सड़कों पर आंशिक रूप से जलजमाव हो गया. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में मॉनसून की इंट्री हो चुकी है. बुधवार की रात को करीब एक एमएम बारिश हुई है. वहीं, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को भी एक-एक एमएम बारिश होने का अनुमान भारत मौसम विभाग द्वारा व्यक्त किया गया है. वरीय वैज्ञानिक डॉ प्रसाद ने बताया कि आगामी 24, 25 व 26 जून को जिले में भारी बारिश का अनुमान है. तीनों दिन लगातार 10 से 20 एमएम बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. किसान उदय कुमार, रमेश मिश्र, अरुण कुमार, अमित कुमार व अन्य ने बताया कि इस बारिश का किसानों को सिद्दत से इंतजार था. बारिश के बिना किसानों में मायूसी थी, लेकिन अब रात को हुई बारिश और आने वाले दिनों में अच्छी बारिश के अनुमान की सूचना से किसानों के चेहरे खिल गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version