सुबह-सुबह हुई झमाझम बारिश, आज से मौसम सामान्य

रविवार की तरह सोमवार को भी सुबह-सुबह पश्चिम दिशा से घटा छायी और कुछ ही देर में देखते ही देखते एक बार फिर शहर समेत जिले के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग समय पर कुछ देर झमाझम बारिश हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 8:28 PM

सीतामढ़ी. रविवार की तरह सोमवार को भी सुबह-सुबह पश्चिम दिशा से घटा छायी और कुछ ही देर में देखते ही देखते एक बार फिर शहर समेत जिले के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग समय पर कुछ देर झमाझम बारिश हुई. मौसम का मिजाज देखकर लोगों को लग रहा था कि यह बारिश टिकाउ होगी, लेकिन धीरे-धीरे आसमान से बादलों का छंटना शुरू हआ और दोपहर होते-होते आसमान साफ हो गया. इसके बाद धूप निकली और मौसम सामान्य हो गया. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मनोहर पंजिकार से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. बताया कि मंगलवार को 10 प्रतिशत ही अनुमान है कि बुंदाबांदी हो सकती है. वहीं, बुधवार के बाद आगामी 19 मई तक बारिश का कोई पुर्वानुमान नहीं है. हालांकि, 16, 17 और 18 मई को आसमान में बादलों का जमघट लग सकता है, लेकिन बारिश का कोई अनुमान नहीं व्यक्त किया गया है. बताया कि मंगलवार को तापमान में मामूली वृद्धि होगी, लेकिन गर्मी से राहत रहेगी. बुधवार से गर्मी में इजाफा हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version