बिजली के पोल से टकराया हाइवा, पोल गिरने से गुजर रहा एसएसबी का कांस्टेबल लहूलुहान

नगर के बैरगनिया-सीतामढ़ी मुख्य पथ स्थित चमड़ा गोदाम के समीप शुक्रवार को अनियंत्रित होकर हाइवा बिजली के खंभे से टकरा गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 10:05 PM

बैरगनिया. नगर के बैरगनिया-सीतामढ़ी मुख्य पथ स्थित चमड़ा गोदाम के समीप शुक्रवार को अनियंत्रित होकर हाइवा बिजली के खंभे से टकरा गयी. इस दुर्घटना में बिजली का खंभा बगल से गुजर रहे एसएसबी 20वीं बटालियन के कांस्टेबल के शरीर पर गिर गया, जिसमें वे बुरी तरह जख्मी हो गये. जख्मी नवनाथ कोविंद सावंत की नाज़ुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी से बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा (डब्ल्यूबी 37डी 5512) गिट्टी लोडकर बाइपास से गुजर रही थी. उसी बीच प्रखंड कार्यालय के समीप बागमती कैंप के एसएसबी 20वीं बटालियन के कांस्टेबल नवनाथ कोविंद सावंत बाजार से आवश्यक सामग्री खरीद कर बाइपास होते हुए साइकिल से कैंप में लौट रहे थे. इसी बीच चमड़ा गोदाम के समीप हाइवा ने रोड के पास स्थित परित्यक्त लोहे के विद्युत खंभे में जोरदार ठोकर मारी और गिरते हुए खंभा के चपेट में आने से एक एसएसबी जवान साइकिल सहित लहुलुहान हो गिर गया. घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने उसे उठाकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. घटना की सूचना पर स्थानीय थाना के एएसआइ कुमोद कुमार सिंह दल बल के साथ पहंंचकर छानबीन किया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हाइवा जब्त कर लिया है. चालक फरार बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version