छह गुना बढ़ा होल्डिंग टैक्स का कलेक्शन
नगर निगम आमदनी के मामले में लगातार तरक्की कर रहा है. नगर परिषद रहते सीतामढ़ी और नगर पंचायत रहते डुमरा शहर पूर्व में कभी भी एक करोड़ से अधिक टैक्स कलेक्शन कर पाया था, लेकिन नगर निगम बनने के बाद होल्डिंग सर्वे और कलेक्शन की जिम्मेदारी स्पैरो नामक एक आउटसोर्सिंग कंपनी को देने के बाद टैक्स कलेक्शन में लगातार इजाफा हो रहा है. न
सीतामढ़ी. नगर निगम आमदनी के मामले में लगातार तरक्की कर रहा है. नगर परिषद रहते सीतामढ़ी और नगर पंचायत रहते डुमरा शहर पूर्व में कभी भी एक करोड़ से अधिक टैक्स कलेक्शन कर पाया था, लेकिन नगर निगम बनने के बाद होल्डिंग सर्वे और कलेक्शन की जिम्मेदारी स्पैरो नामक एक आउटसोर्सिंग कंपनी को देने के बाद टैक्स कलेक्शन में लगातार इजाफा हो रहा है. नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय व स्पैरो के स्थानीय कर्मी सर्वजीत कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, मार्च-2024 तक नगर निगम क्षेत्र के करीब 14900 प्रोपर्टीज से करीब छह करोड़ 20 लाख रुपये का कलेक्शन बतौर होल्डिंग टैक्स के रूप में हुआ है. बता दें कि कलेक्शन का यह रिकॉर्ड पहली बार बना है. अगले वर्ष यह रिकॉर्ड भी टूटने की पूरी संभावना है, क्योंकि नगर निगम में जुड़े कई नये इलाकों में होल्डिंग सर्वे होना और सैकड़ों प्रोपर्टीज का स्व-कर निर्धारण करना अभी बाकी है. बताया गया कि अकेले एसआरके गोयनका कॉलज द्वारा होल्डिंग टैक्स का बकाया 31 लाख रुपये चुकता किया गया है. वहीं, सदर अस्पताल द्वारा 24 लाख 50 हजार रुपये, पुलिस लाइन द्वारा करीब आठ लाख रुपये, एएनएम प्रशिक्षण केंद्र द्वारा करीब तीन लाख 87 हजार रुपये और बिजली विभाग द्वारा करीब चार लाख 97 हजार रुपये होल्डिंग टैक्स की राशि नगर निगम को चुकाया गया है. शहर में करीब 40 के आसपास मैरिज हॉल है. स्पैरो द्वारा बताया गया कि इनमें से करीब आधे मैरिज हॉल से 10 से 12 लाख रुपये का टैक्स कलेक्शन हुआ है. जबकि, करीब आधे मैरिज हॉल वालों पर करीब 10 से 15 लाख रुपये बकाया है. नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय व स्पैरो के प्रतिनिधि से मिली जानकारी के अनुसार, नगर निगम द्वारा चालू टैक्स अदा करने वाले कर दाताओं को पांच प्रतिशत की छूट दी जा रही है. यह स्कीम एक अप्रैल से शुरू हुआ है और जून तक चलेगा. इस स्कीम के चलते इन दिनों नगर निगम में टैक्स चुकाने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है.