करेंट लगने से होमगार्ड जवान की मौत
थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में बिजली की करेंट लगने से एक होमगार्ड जवान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रामनगर गांव निवासी करीब 55 वर्षीय गंगाधर राय के रूप में की गयी है.
बथनाहा. थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में बिजली की करेंट लगने से एक होमगार्ड जवान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रामनगर गांव निवासी करीब 55 वर्षीय गंगाधर राय के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना के एसआइ रवि पंडित दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिये परिजन को सौंप दिया. बाल श्रम के मामले में आरोपित गिरफ्तार बथनाहा. प्रखंड अंतर्गत सहियारा थाने की पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के विष्णुपुर पीतांबर गांव में छापेमारी कर स्थानीय सुखदेव राय के पुत्र तपेश्वर राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि वर्ष 2015 में आरोपित पर एक मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें आरोपित तपेश्वर पर नाबालिग बच्चों को काम कराने की नीयत से दिल्ली ले जाने का आरोप लगाया गया था. सीतामढ़ी पुलिस द्वारा आरोपित के कब्जे से बच्चों को मुक्त कराया गया था और तपेश्वर को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है