16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक पर पानी लगने से दो दिन टली होमगार्ड की बहाली

सीतामढ़ी में दो और तीन सितंबर को होने वाली होमगार्ड की बहाली को रद्द कर दिया गया है. अब इनकी बहाली रिजर्व समय में करायी जाएगी.

सीतामढ़ी. सीतामढ़ी में दो और तीन सितंबर को होने वाली होमगार्ड की बहाली को रद्द कर दिया गया है. अब इनकी बहाली रिजर्व समय में करायी जाएगी. इसकी जानकारी होमगार्ड के कमांडेंट गौतम कुमार ने दी है. उनके द्वारा जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर लाइव आकर इसकी जानकारी दी गयी है. दरअसल, सुबह से हो रही अत्यधिक बारिश के कारण समय को बढ़ा दिया गया है. इस संबंध में कमांडेंट ने बताया कि बारिश के कारण दो दिन का समय बढ़ा दिया गया है. होमगार्ड बहाली प्रक्रिया अब पांच सितंबर को होगी. रविवार सुबह पुलिस लाइन केंद्र में सामूहिक ब्रीफिंग चल रही थी. जिसमें डीएम रिची पांडेय और एसपी मनोज कुमार तिवारी समेत अन्य जिला प्रशासन के लोग शामिल थे. इसी दौरान अचानक मौसम ने करवट लिया और तेज बारिश शुरू हो गयी.

— 508 पदों पर होनी है होमगार्ड की बहाली

मालूम हो कि सीतामढ़ी जिले में दो से नौ सितंबर तक होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया होनी थी. जिले के 508 पद पर इसके लिए बहाली होनी है. वरीय जिला समादेष्टा सह सदस्य सचिव जिला चयन समिति, सीतामढ़ी ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि दो सितंबर यानी सोमवार को डुमरा, बेलसंड एवं परसौनी, तीन सितंबर को बथनाहा, रून्नीसैदपुर, पुपरी, नानपुर, बोखड़ा, चोरौत, बाजपट्टी एवं सीतामढ़ी शहरी क्षेत्र का आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा पूर्व से निर्धारित रिजर्व डे पांच सितंबर को आयोजित की जायेगी. इसके अलावे अन्य सभी प्रखंडों के अभ्यर्थी पांच सितंबर को पूर्वाह्न पांच बजे से पुलिस केंद्र सीतामढ़ी में आगमन सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें