22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृह मंत्रालय का आदेश, पाक दूतावास से सीधे पत्राचार नहीं करेगा जिला प्रशासन

गृह मंत्रालय ने राज्य के किसी भी पदाधिकारी को नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास या उससे जुड़े अधिकारियों से सीधे पत्राचार करने पर रोक लगा दी है.

सीतामढ़ी. गृह मंत्रालय ने राज्य के किसी भी पदाधिकारी को नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास या उससे जुड़े अधिकारियों से सीधे पत्राचार करने पर रोक लगा दी है. पूर्व में भी मंत्रालय ने रोक लगायी थी, लेकिन कुछ राज्यों में इसका पालन नहीं हो सका. यानी पाक दूतावास से पत्राचार व सूचनाएं साझा होती रही. इस बात की खबर को गृह मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है और 23 अगस्त को एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेज पाकिस्तानी उच्चायोग को सीधे पत्राचार/सूचनाएं साझा करने पर रोक लगा दी है. गृह विभाग (विशेष शाखा) पटना के अवर सचिव ने सीतामढ़ी समेत सभी जिलों के डीएम व एसपी को उक्त निर्देशों से अवगत कराया है. — सूचनाएं साझा करने पर आपत्ति गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिवों को भेजे पत्र में कहा है कि राज्यों के पदाधिकारियों को संवेदनशील बनाने के लिए पत्र भेजकर अनुरोध किया गया था कि वे पाकिस्तान उच्चायोग से सीधे संवाद न करें. यह भी कहा गया था कि पाकिस्तानी नागरिकों/कैदियों/मछुआरों का विवरण पाक के पदाधिकारियों के साथ साझा न करें. मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि रोक के बावजूद कुछ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारी पाक उच्चायोग के साथ संवाद कर रहे हैं. साथ ही भारत में गिरफ्तार/हिरासत में लिये गये पाकिस्तानी नागरिकों का ब्यौरा साझा कर रहे हैं और पाकिस्तान उच्चायोग से दस्तावेज भी मांग रहे हैं. — गृह मंत्रालय के माध्यम से संवाद गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिव से अनुरोध किया है कि संबंधित पदाधिकारियों को जागरूक करने के साथ ही इस संबंध में निर्देश जारी किया जाए. आवश्यक हो, तो इसे केवल गृह मंत्रालय या विदेश मंत्रालय के माध्यम से ही किया जाए. इधर, पत्र के आलोक में जिला प्रशासन की ओर से सभी पदाधिकारियों को निर्देशों से अवगत करा दिया गया है. — एसएसबी ने पाक युवती को पकड़ा था अगस्त 22 में इंडो-नेपाल भिट्ठा मोड़ बॉर्डर से एसएसबी ने एक पाकिस्तानी युवती को पकड़ा था. 25 वर्षीय खालिदा नूर पाक के फैसलाबाद की रहने वाली थी. फिलहाल वह सीतामढ़ी जेल में बंद है. युवती दुबई के रास्ते काठमांडू एवं वहां से सीतामढ़ी के रास्ते भारत में प्रवेश की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान बॉर्डर पर पकड़ ली गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें