बागवानी विकास समिति की बैठक पंचायत को समृद्ध बनाने पर बल

प्रखंड के रसलपुर पंचायत भवन में मंजू देवी की अध्यक्षता में जिला बागवानी विकास समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 8:21 PM

बाजपट्टी. प्रखंड के रसलपुर पंचायत भवन में मंजू देवी की अध्यक्षता में जिला बागवानी विकास समिति की बैठक हुई. मुख्य अतिथि के रूप में डीएओ ब्रजेश कुमार मौजूद थे. इस दौरान “गांव की बागवानी, हमारे गौरव की कहानी ” के तहत उद्यानिक कलस्टर तैयार करने पर बल दिया गया. बताया गया कि इसका मुख्य उद्देश्य 25 एकड़ जमीन का क्लस्टर तैयार कर एक फल को चयनित करके बागवानी कर ग्राम पंचायत रसलपुर को समृद्ध बनाना है. जिला उद्यान पदाधिकारी ने इस योजना की विस्तृत जानकारी दी. मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार ने मौजूद जनप्रतिनिधियों व किसानों के बीच उक्त योजनाओं को सफल बनाने का आह्वान करने के साथ हीं जागरूकता अभियान चलाकर सहयोग करने का आग्रह किया. बैठक में प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार पंसस प्रतिनिधि राकेश साह, पूर्व पंसस अजय कुमार, उपमुखिया संजय कुमार, कई वार्ड सदस्य समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version