मेजबान टीम सीतामढ़ी जीती, शिवहर को शिकस्त मिली

बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान व जिला क्रिकेट संघ के संयोजन में मिथिला जोन के सीनियर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम मैच शिवहर व सीतामढ़ी के बीच खेला गया.

By RANJEET THAKUR | March 13, 2025 10:03 PM
an image

सीतामढ़ी. बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान व जिला क्रिकेट संघ के संयोजन में मिथिला जोन के सीनियर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम मैच शिवहर व सीतामढ़ी के बीच खेला गया. शिवहर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सीतामढ़ी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 369 रनों का लक्ष्य रखा. सीतामढ़ी के बल्लेबाज विपुल ने 123, प्रियांशु ने 101 व वैभव ने 44 रनों का योगदान दिया. शिवहर के गेंदबाज राहुल ने चार व जहांगीर ने तीन विकेट लिए.

रोहित को मैन ऑफ द मैच

जवाब में उतरी शिवहर की टीम महज 25.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 105 रन बना सकी. शिवहर के संजय ने 20 व शुभम ने 28 रनों का योगदान दिया. सीतामढ़ी के गेंदबाज रोहित ने सात व राजेश ने दो विकेट प्राप्त किए. सीतामढ़ी ने इस मैच को 263 रनों से जीत लिया. “मैन ऑफ द मैच ” सीतामढ़ी के रोहित को दिया गया. मिथिला जोन के चैंपियन बनने पर सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने पूरे टीम को बधाई दी है. दोनों टीमों को कप देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, संतोष कुमार, सीमा झा, शिवहर के सेक्रेटरी नवीन कुमार, नीरज सिंह, उपाध्यक्ष राजीव कुमार, संयोजक विवेक मिश्रा, एसडीसीए के सचिव ज्ञान प्रकाश, कृष्ण रंजन वर्मा, पंकज कुमार सिंह, अखिलेश सिंह व विवेक मिश्रा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version