तपती धूप, गर्म हवा हर कोई परेशान
पिछले कई दिनों से जिले में गर्म पछुआ हवा, तपती धूप व चिलचिलाती गर्मी जारी है और आगे भी जारी रहने का अनुमान है
सीतामढ़ी. पिछले कई दिनों से जिले में गर्म पछुआ हवा, तपती धूप व चिलचिलाती गर्मी जारी है और आगे भी जारी रहने का अनुमान है, जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को जिले के आसमान में बादलों की आवाजाही के कारण तापमान में करीब दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. पिछले करीब एक सप्ताह से जिले का अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. वहीं, शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 40 व न्यूनतम तापमान करीब 23 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. मौसम विभाग की ओर से आज रविवार से अगले तीन दिन तक जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद ने बताया कि आसमान में बादल जरूर छाया था, लेकिन बारिश की फिलहाल कोई अनुमान नहीं है. हालांकि, इस मौसम में कभी भी आंधी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. इन दिनों जिले में इतनी प्रचंड गर्मी पड़ रही है कि सुबह करीब नौ बजे से ही घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. पंखों से भी गर्म हवा निकल रही है, जिसके चलते लोगों को न घर में और न दफ्तरों में गर्मी से राहत मिल पा रही है. हर कोई गर्म हवा, झुलसाने वाली धूप और चिलचिलाती गर्मी का सितम झेलने को मजबूर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है