चार परिवार के घर जल कर राख

अगलगी में चार परिवार के फूस का घर जलकर राख हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 10:26 PM

रुन्नीसैदपुर. रुन्नीसैदपुर उत्तरी पंचायत में सोमवार सुबह अगलगी में चार परिवार के फूस का घर जलकर राख हो गया. पीड़ित मदन मांझी, देवेंद्र मांझी, सुभाचंद्र मांझी व बाल किशोर मांझी ने बताया कि खाना बनाने के क्रम में घर में आग लगी. देखते ही देखते आग की तेज लपटें उठने लगी, जिससे कुछ देर तक आस-पड़ोस में अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर रौशन कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंचे अग्निशामक कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. इस घटना में घरों में रखे अनाज, कपड़े व फर्नीचर समेत अन्य सामान व नगद जलकर खाक हो गया. वहीं, रविवार को रुन्नीसैदपुर उत्तरी पंचायत के ही मुशहरी टोला निवासी जयलाल मांझी के फूस का घर जल कर राख हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है