रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी के घर डाका, 8.50 लाख की संपत्ति लूटी
थाना क्षेत्र के बनगांव एराजी टोला वार्ड नंबर 12 में बुधवार की देर रात आधा दर्जन हथियारबंद डकैतों ने रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी अरविंद चौधरी के घर धावा बोलकर नकदी व सोने के जेवरात लूट लिये.
बाजपट्टी(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के बनगांव एराजी टोला वार्ड नंबर 12 में बुधवार की देर रात आधा दर्जन हथियारबंद डकैतों ने रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी अरविंद चौधरी के घर धावा बोलकर नकदी व सोने के जेवरात लूट लिये. मुख्य दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसे डकैतों ने गृहस्वामी व शिक्षिका पत्नी को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया. वहीं, विरोध करने पर गृहस्वामी की पिटाई भी कर दी. बताया जा रहा है कि अहले सुबह करीब 3.30 बजे तक डकैतों ने लूटपाट को अंजाम देकर आराम से निकल भागे. करीब 8.50 लाख रुपये की संपत्ति लूटने की बात कही जा रही है. गुरुवार को सुबह डकैती की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. इस बीच सूचना मिलने पर पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता, थानाध्यक्ष सरोज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में एक लाख रुपये व 10 भर सोने के जेवरात लूटे जाने की बात सामने आयी है. आधा दर्जन अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम देने की बात गृहस्वामी ने बतायी है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में गृहस्वामी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, गृहस्वामी अरविंद चौधरी व शिक्षिका पत्नी कुमारी निर्मला कमरे में सोये थे. इसी बीच हथियारबंद डकैत दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसे तथा लूटपाट शुरू कर दी. आलमीरा व ट्रंक बक्सा तोड़कर रुपये व जेवरात ले लिया. उप प्रमुख सुधीर कुंवर भी घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है