बेला में पिकअप वैन से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद, चालक गिरफ्तार

बुधवार की देर शाम गोरहारी बाजार स्थित पिलर संख्या 312/15 के पास से पिकअप वैन से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 10:04 PM

सीतामढ़ी/बेला. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51वीं बटालियन कन्हमा बीओपी कैंप के जवानों ने गश्ती के दौरान बुधवार की देर शाम गोरहारी बाजार स्थित पिलर संख्या 312/15 के पास से पिकअप वैन से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की है. साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार चालक की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के करड़वाना गांव निवासी भरत राय के पुत्र रवि कुमार के रुप में की गयी है. कार्रवाई टीम का नेतृत्व कर रहे कन्हवा बीओपी सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश उपाध्याय ने गुरुवार को बताया कि तलाशी के दौरान पिकअप वैन(बीआर 06जीए 1092) से 790 बोतल प्रतिबंध कफ सिरप, 432 पीस कैप्सूल, 2700 टैबलेट एवं 200 इंजेक्शन बरामद किया गया है. पूछताछ में गिरफ्तार पिकअप वैन चालक ने बताया कि जब्त किया गया सारा सामान बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह निवासी बिट्टू कुमार ने दिया था. बिट्टू ने सामान की डिलीवरी सिरसिया निवासी बृजमोहन तथा बेला में मिंटू के यहां करने को बोला था. इस कार्रवाई टीम में सहायक उपनिरीक्षक के अलावा आरक्षी दीपक कुमार सिंह, प्रमोद कुमार दास, मनोज कुमार एवं मोहम्मद रमजान खान शामिल रहे. आवश्यक प्रक्रिया के उपरांत जब्त नशीली दवाइयां, पिकअप वैन व गिरफ्तार तस्कर को बेला थाना के सुर्पुद कर दिया गया. बेला थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर ने बताया कि इस संदर्भ में एसएसबी 51वीं बटालियन कन्हवा बीओपी के सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश उपाध्याय के लिखित आवेदन पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पकड़े गये चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version