19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव तस्करी संगीन अपराध के साथ मानवता पर कलंक

अदिथि संस्था के तत्वाधान में जिला मुख्यालय में सैकड़ो नागरिकों ने मानव तस्करी के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वैश्विक वॉक फॉर फ्रीडम में शामिल हुए.

डुमरा. आधुनिक दासता के खिलाफ एक वैश्विक कार्यक्रम के तहत शनिवार को अदिथि संस्था के तत्वाधान में जिला मुख्यालय में सैकड़ो नागरिकों ने मानव तस्करी के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वैश्विक वॉक फॉर फ्रीडम में शामिल हुए. जिसमें कॉलेजों, सरकारी एजेंसियों व गैर सरकारी संगठनों के लोग शामिल हुए. इस अवसर पर डुमरा हवाई अड्डा मैदान में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश कन्हैया जी चौधरी के द्वारा वॉक की शुरुआत की गई. इस अवसर पर उन्होंने कहा की मानव तस्करी ना सिर्फ संगीन अपराध है. बल्कि यह मानवता पर कलंक भी है. हम सभी को साझा एवं संयुक्त प्रयास करने की आवश्यकता है. उन्होंने अदिथि संस्था को मानव तस्करी पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम करने को लेकर धन्यवाद दिया. बताया गया कि वॉक फॉर फ्रीडम मानव तस्करी को समाप्त करने के लिए एक वैश्विक समन्वित प्रयास है, जो दुनिया भर में 50 से अधिक देशों व पांच सौ से अधिक स्थानों पर आयोजित किया जाता है. यह प्रमुख सड़कों से होकर एकल-पंक्ति वॉक है, जिसमें नागरिक मानव तस्करी की वास्तविकता के संबंध में तख्तियां लेकर जनता के सामने जाते हैं. यह वॉक मौन है, मानव तस्करी के खामोश पीड़ितों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करता है. –सतर्क नागरिक बनने का दिलाया गया शपथ

वॉक की शुरुआत में, प्रतिभागियों को मानव तस्करी के संकेतों व संदिग्ध स्थितियों को देखने पर कॉल करने के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबरों के बारे में शिक्षित किया गया. बताया गया कि संकट में बच्चों के लिए चाइल्डलाइन हेल्पलाइन 1098, महिलाओं के लिए राष्ट्रीय पुलिस हेल्पलाइन 181 एवं राष्ट्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए 112 को प्रतिभागियों ने इन नंबरों को अपने फोन में सहेज लिया व अपने समुदाय के भीतर मानव तस्करी को समाप्त करने में मदद करने के लिए सक्रिय कार्रवाई करने वाले सतर्क नागरिक बनने की शपथ भी ली. बताया गया कि वैश्विक स्तर पर वॉक का आयोजन ए-21 द्वारा किया जाता है, जो आधुनिक समय की गुलामी के खिलाफ लड़ाई में एक अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन है. भारत में वॉक के लिए राष्ट्रीय आयोजक द मूवमेंट इंडिया है, जो मुंबई में स्थित एक सामाजिक-प्रभाव टीम है. इस मौके पर न्यायिक अधिकारियो के अलावे एडीएम आपदा प्रबंधन बृजकिशोर पांडेय, परियोजना निदेशक परिणीता कुमारी, प्रबंधक मानसी समदार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्वेता कुमारी, पारिजात परिमल, पंकज कुमार, चन्द्रनाथ राम, एसएसबी समेत अन्य शिक्षण संस्थानों के शिक्षक व छात्र-छात्राएं शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें