14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की हत्या का आरोपित पति व ससुर गिरफ्तार

पुनौरा थाना क्षेत्र के बडी़ बाजार वार्ड नंबर 34 निवासी विधार्थी कुमारी की हत्या मामले में पुलिस ने पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

सीतामढ़ी. पुनौरा थाना क्षेत्र के बडी़ बाजार वार्ड नंबर 34 निवासी विधार्थी कुमारी की हत्या मामले में पुलिस ने पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार ससुर रंभू ठाकुर व पति शिवम कुमार को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष अलोक कुमार यादव ने बताया कि मृतिका के भाई मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के बसौली गांव निवासी नथुनी ठाकुर के पुत्र मिथुन कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज करायी गयी थी. जिसमें बहन की पति, ससुर, सास के साथ पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था. त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतिका के आरोपी पति व ससुर को पकड़ कर थाने लाया गया था. 66 लीटर सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार पुपरी. स्थानीय थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बुढ़नद चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 66 लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एक तस्कर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार तस्कर गाढ़ा थाना क्षेत्र के कौड़िया लालपुर निवासी रामप्रवेश महतो के पुत्र रामजी महतो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. भागने वाले तस्कर की पहचान मानिकचौक निवासी रामनाथ गिरी के पुत्र बबन गिरी उर्फ गौतम गिरी के रुप में की गयी है. इस संबंध में पुअनि मनोज कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 44 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने रेलवे गुमटी संख्या 36 व रामनगर बेदौल गांव में छापेमारी कर 44 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के पुपरी गांव निवासी स्व सोगारथ मुखिया के पुत्र महेश्वर मुखिया व सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी उमेश दास के पुत्र अमृत कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार शिवानी चंद्रा के आवेदन पर मद्य निषेध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महिला समेत छह को मारपीट कर जख्मी किया पुपरी. थाना क्षेत्र के बेदौल व मानिकपुर गांव में चार महिला समेत छह व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी बेदौल निवासी सीता देवी, विभा देवी, सुंदर मुखिया, वर्ण मुखिया, मानिकपुर निवासी नगीना खातून व तवरेज शाह को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जख्मी ने घटना की शिकायत स्थानीय थाना पुलिस से किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें