Loading election data...

फेस क्रीम की डिमांड करने पर पति ने की पिटाई

डुमरा थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव की एक महिला को पति से फेस क्रीम का डिमांड करना महंगा पड़ गया. डिमांड सुन कर आक्रोश में आकर पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 9:46 PM

सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव की एक महिला को पति से फेस क्रीम का डिमांड करना महंगा पड़ गया. डिमांड सुन कर आक्रोश में आकर पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. पति ने पहले पत्नी को महंगा फेस क्रीम के लिए कोसा. बाद में उसके चरित्र पर ही सवाल खड़ा करने लगा. घटना से आहत महिला ने डुमरा थाने में पति समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.बसतपुर के अब्दुल बहाव की पत्नी नाजिया नाज ने प्राथमिकी में कहा है कि उसके साथ मारपीट वाली घटना 25 मार्च की है. फेस क्रीम की बात पर गुस्से में पति उसके पेट पर लात से मारने लगे. इस दौरान बोले कि गर्भ में पल रहे बच्चे को खराब कर देंगे. बोला- यह बच्चा उसका नहीं है. अब्दुल ने पत्नी पर किसी गैर मर्द से संबंध होने का भी आरोप लगा डाला. उसने नाजिया को बच्चे की सच्चाई जानने के लिए डीएनए टेस्ट कराने तक की बात कही. नाजिया का कहना है कि वह 10 माह से ससुराल में ही रह रही है. प्राथमिकी में नाजिया का आरोप है कि 26 मार्च को देवर सोहाब, सास रूबिला खातून व ननद ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां दी और मारपीट भी की. तीनों उसकी पिटाई कर रहे थे और यह कह रहे थे कि यही पर मारकर दफन भी कर देंगे. नाजिया की माने, तो इससे पूर्व भी कई बार उसके साथ मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं. हर बार समझौता के जरिए मामला शांत कराया गया था. ससुराल के लोग उसे बराबर प्रताड़ित करते हैं. घटना के बाद उसे घर से नहीं निकलने दिया जा रहा था. उसने 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. पुलिस उसे डुमरा थाने पर ले गई. फिर उसने प्राथमिकी दर्ज करायी. उसका इलाज सदर अस्पताल में चला. इस दौरान गर्भ में पल रहे बच्चे का नुक़सान भी हो गया है. प्राथमिकी में नाजिया का आरोप है कि 26 मार्च को देवर सोहाब, सास रूबिला खातून व ननद ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां दी और मारपीट भी की. तीनों उसकी पिटाई कर रहे थे और यह कह रहे थे कि यही पर मारकर दफन भी कर देंगे. नाजिया की माने, तो इससे पूर्व भी कई बार उसके साथ मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं. हर बार समझौता के जरिए मामला शांत कराया गया था. ससुराल के लोग उसे बराबर प्रताड़ित करते हैं. घटना के बाद उसे घर से नहीं निकलने दिया जा रहा था. उसने 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. पुलिस उसे डुमरा थाने पर ले गई. फिर उसने प्राथमिकी दर्ज करायी. उसका इलाज सदर अस्पताल में चला. इस दौरान गर्भ में पल रहे बच्चे का नुक़सान भी हो गया है.

Next Article

Exit mobile version