22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरगनिया में पति ही निकला पत्नी का हत्यारा

दो माह पूर्व बैरगनिया थाना क्षेत्र के अशोगी स्थित शिवशक्ति गैस गोदाम के पास बरामद महिला की हत्या कर शव फेंके

सीतामढ़ी. दो माह पूर्व बैरगनिया थाना क्षेत्र के अशोगी स्थित शिवशक्ति गैस गोदाम के पास बरामद महिला की हत्या कर शव फेंके जाने के मामले का थाने की पुलिस ने बुधवार को सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि मृतका रानी जायसवाल की हत्या को उसके पति धीरज कुमार ने ही अपने साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने मंगलवार की देर रात आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया. वह बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव निवासी महेश चौधरी का पुत्र है. सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा ने बताया कि 17 अप्रैल 2024 को बैरगनिया थाना अंतर्गत शिवशक्ति गैस गोदाम के पास से व्यस्क महिला का शव बरामद किया गया था. इस मामले में मृतका रानी जायसवाल की मां के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. करीब दो माह की पुलिस जांच के बाद तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों से यह खुलासा हुआ है कि मृतका के पति द्वारा ही उसकी हत्या की साजिश रची गयी थी. धीरज ने शाम में मछली खरीदने के बहाने बुलाकर अपने अन्य साथी के सहयोग से मुंह दबाकर हत्या कर दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह पाया गया कि महिला पांच माह की गर्भवती थी. पूछताछ में मृतका के पति धीरज कुमार द्वारा अपने पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार किया गया है. मृतका का दुपट्टा एवं मंगलसूत्र बरामद किया गया है. हत्या में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छानबीन की जा रही है. कार्रवाई दल में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, प्रपुअनि सोनू कुमार यादव सशस्त्र बल के साथ शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें