17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवारा हवा का झोंका हूं…

प्रभात खबर के कर्मवीर सम्मान सह अल्ताफ राजा नाइट्स का दर्शकों/संगीत प्रेमियों द्वारा खूब लुफ्त उठाया गया.

सीतामढ़ी. प्रभात खबर के कर्मवीर सम्मान सह अल्ताफ राजा नाइट्स का दर्शकों/संगीत प्रेमियों द्वारा खूब लुफ्त उठाया गया. मौसम की बेरूखी के बावजूद संगीत प्रेमियों ने पार्श्व गायक अल्ताफ राजा की सुनी. प्यार और मोहब्बत की दर्द भरी गीतों के चलते अपनी एक पहचान बनाने वाले बॉलीवुड गायक अल्ताफ ने जैसे ही ””””””””आवारा हवा का झोंका हूं, निकला हूं पल… प्रारंभ किया, दर्शक दीर्घा के युवाओं की सीटियों और तालियों से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा. इस दौरान खास कर युवाओं का जोश देखते बन रही थी. संगीत प्रेमियों के चेहरे पर सुकून झलक रहा था.

— सीतामढ़ी की धरती पर अल्ताफ का स्वागत

माता सीता की धरती पर पहुंचे गायक अल्ताफ राजा का यहां के लोगों व संगीत प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया. उनके मंच पर पहुंचते ही श्रोताओं ने तालियों से भरपूर स्वागत किया. अल्ताफ के चेहरे की चमक भी बता रही थी कि वे सीतामढ़ी के श्रोताओं से मिले प्यार व स्नेह से काफी खुश व गदगद है. वहीं, मौसम की बेरूखी के बावजूद संगीत प्रेमियों की संगीत/गीत के प्रति चाहत को देखकर अल्ताफ ने फिर सीतामढ़ी में आने की अपनी ख्वाहिश व्यक्त की.

… और संगीतप्रेमी कुर्सी छोड़ झूमने लगे

अल्ताफ राजा के ””””””””आवारा हवा के झोंका… गीत के साथ शेर सुन संगीत प्रेमी अपनी कुर्सी छोड़ नाचने और झूमने लगे. गीत-संगीत का दौर घंटों तक चला. बारिश का मौसम होने के बाद भी लोगों का अल्ताफ राजा, गीत व संगीत के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ. लोगों ने अल्ताफ नाइट्स का भरपूर आनंद उठाया. अल्ताफ ने उन्हीं गीतों को गया, जिसे वे खुद स्वर दे चुके है. वे खास कर उन्हीं गीतों को गया, जिसे सुनने के लिए सीतामढ़ी के लोग उनके कार्यक्रम में पहुंचे थे. एक तरह से अल्ताफ राजा मंच पर पहुंचते ही यह भांप गए थे कि सीतामढ़ी के लोग किस मिजाज के है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें