सीतामढ़ी. रविवार को मासिक क्राइम मीटिंग में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने वैसे थानाध्यक्षों की खबर ली, जिनके इलाके में हाल के दिनों में लूट, डकैती व चोरी जैसी घटनाएं घटित हुई है. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि क्राइम कंट्रोल नहीं हुआ तो अब संबंधित थानाध्यक्षों पर कार्रवाई की जायेगी. कलेक्ट्रेट स्थित पुलिस कार्यालय कक्ष में आयोजित इस मीटिंग में एसपी ने थानावार आपराधिक कांडों की समीक्षा किया. समीक्षा के क्रम में बढ़ते अपराध को लेकर संबंधित थानाध्यक्षों को ताकिद किया. कहा कि सभी थानाध्यक्ष स्वयं गश्ती पर निकले. हाल के दिनों में डकैती की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अधिकारियों से ठोस प्लान बनाकर काम करने की बात कही. कहा कि जहां डकैती, लूट व चोरी जैसी गंभीर घटना हुई है, वहां के थानाध्यक्ष त्वरित उद्भेदन कर बदमाशों की गिरफ्तारी करें. वहीं, लंबित कांडों के निष्पादन करने का भी र्निदेश दिया. कहा कि न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के आलोक में वारंटियों की गिरफ्तारी करें. शराब तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर सक्रिय तस्करों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. एसपी ने समीक्षा के क्रम में वैसे अपराधियों पर पैनी नजर रखने को कहा, जो हाल ही में कोर्ट से जमानत पाकर जेल से बाहर निकले हैं. इनकी हरेक गतिविधि पर नजर रखकर रिपोर्ट करने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया. क्राइम मीटिंग में एसपी ने एसडीपीओ को कांड के गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. क्राइम मीटिंग में सदर एसडीपीओ-2 सह एएसपी आशीष आनंद, सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा, बेलसंड एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता, मुख्यालय डीएसपी मो नजीब अनवर, ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार, नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, बैरगनिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार समेत अन्य थानाध्यक्ष व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है