17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेला में विक्षिप्त युवक को मारपीट कर किया अधमरा

बेला थाना क्षेत्र के चांदी राजवाड़ा गांव में लोगों का तालिबानी चेहरा सामने आया है. यहां सोमवार को कुछ लोगों ने एक विक्षिप्त युवक को बेरहमी से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया.

परिहार(सीतामढ़ी). बेला थाना क्षेत्र के चांदी राजवाड़ा गांव में लोगों का तालिबानी चेहरा सामने आया है. यहां सोमवार को कुछ लोगों ने एक विक्षिप्त युवक को बेरहमी से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. जख्मी युवक चांदी राजवाड़ा गांव निवासी मोतीउर्र रहमान के पुत्र 40 वर्षीय रियाज अहमद उर्फ गुलेश बताया जा रहा है. अस्पताल में वह जिंदगी की जंग लड़ रहा है. घटना से संबंधित वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में पिटाई का खौफनाक दृश्य नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग डंडे आदि से रियाज पर अंधाधुंध प्रहार कर रहे हैं. वह हृदयविदारक अंदाज में बचाओ बचाओ की गुहार लगा रहा है, फिर भी पिटाई करने वालों को दया नहीं आ रही. इतना ही नहीं बाइक के गर्म साइलेंसर से उसके शरीर को दागा भी जा रहा है. वह बुरी तरह चीख और चिल्ला रहा है. लेकिन उसे बचाने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा. बताया गया है कि यहां पिटाई करने के बाद आरोपी चार पहिया वाहन में उसे किसी और जगह ले गए. वहां भी उसकी जमकर पिटाई की. बाद में उसे मरने की स्थिति में गांव में छोड़ गये. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी ले जाया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है. बेला थानाध्यक्ष रामाशंकर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन का इंतजार किया जा रहा है. दोषियों के विरुद्ध त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें