13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… मुश्किल में हम ढूंढ़ लेते रास्ता हैं

कला-संगम एवं पं चंद्रशेखर धर शुक्ल साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को भूपभैरो कांटा चौक पर सम्मान समारोह सह कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया.

डुमरा. कला-संगम एवं पं चंद्रशेखर धर शुक्ल साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को भूपभैरो कांटा चौक पर सम्मान समारोह सह कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला लेखा पदाधिकारी प्रियरंजन राय ने की. संचालन गीतकार गीतेश ने किया. सम्मान समारोह में नीट की परीक्षा में 720 में 695 अंक लाकर जिले का नाम रौशन करने वाले संजीव कुमार एवं उनके पिता नागेश्वर सिंह व माता सुंदर देवी को अंग-वस्त्र व पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि डॉ शिवशंकर महतो ने कहा कि जिले को संजीव जैसे होनहार प्रतिभा पर गर्व है. विशिष्ट अतिथि मुखिया अजीत कुमार एवं मुखिया संजीव कुमार बाजितपुरी ने कहा कि प्रतिभा का सम्मान होना चाहिए. वक्ताओं में ग्रामीण चिकित्सक राष्ट्रीय मंच के प्रभारी अध्यक्ष रमाशंकर सिंह, राजेश सिंह, राम जतन सिंह, समाजसेवी हृषिकेश कुमार, रेणु सिंह कुशवाहा, राम शरण सिंह, प्राध्यापक राम किशोर सिंह, शिक्षाविद् वीरेंद्र सिंह, निदेशक हरि किशोर कुमार, प्रियरंजन राय आदि प्रमुख थे. द्वितीय सत्र में कवि गोष्ठी का आगाज गीतकार गीतेश की रचना ””””””””जिंदगी की अदा कुछ खास कीजिए, हर लम्हा को आप मधुमास कीजिए”””””””” से हुआ. युवा कवि कृष्णनंदन लक्ष्य की कविता ””””””””संघर्षों से मेरा कुछ ऐसा वास्ता है, मुश्किल में हम ढूंढ़ लेते रास्ता है”””””””” ने महफिल को गति प्रदान की. उर्दू शायर मो कमरुद्दीन नदाफ की गज़ल ””””””””आप ऐसे ही आगे बढ़ा कीजिए, ऊंची चोटी पे यूं ही चढ़ा कीजिए”””””””” ने माहौल को जवां बना दिया. युवा कवि सचिन सिंह, अवनीश अक्षत, चिन्मय भारद्वाज के अलावा बाल कवि समर राज, आदर्श सौरभ, श्रेयांश एवं बाल कवयित्री रिद्धि व सान्वी श्री ने अपनी मोहक प्रस्तुति से महफिल में इंद्रधनुषी छटा बिखेर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें