डुमरा में बदमाशों ने युवक को गोली मारकर बाइक छीनी

डुमरा थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव स्थित दूल्हन पोखर के पास बेखौफ बदमाशों ने पमरा चौक से सामान लेकर

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:57 PM

सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव स्थित दूल्हन पोखर के पास बेखौफ बदमाशों ने पमरा चौक से सामान लेकर लौट रहे युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. वहीं, उसकी हीरो स्पलेंडर बाइक लूट ली. युवक की पहचान जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के लछुआ गांव निवासी इमामुद्दीन पिता रहीम के रुप में की गयी है. गोली से जख्मी युवक का इलाज डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है. बताया गया है कि उसके सिर को रगड़ते गोली निकली है. सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा पूछताछ की. घटना के संबंध में पीड़ित के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें बताया है कि वह परमानंदपुर वार्ड नंबर 14 में ससुराल आया था. साला मुन्ने नट, जो गुजरात में रहता है, उसकी हीरो स्पलेंडर बाइक(बीआर 30एडी 0334) लेकर पमरा चौक पर सामान लेने गया था. संध्या करीब 7 बजे लौटने के क्रम में लाल रंग के टीवीएस बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पीछा कर दूल्हन पोखर के पास पिस्तौल दिखाकर रोक दिया तथा हवा में एक राउंड फायरिंग किया. दूसरे अपराधकर्मी ने कनपट्टी के पास सटाकर गोली चला दिया, जो सिर को रगड़ते निकल गया. इसके बाद अपराधियों ने पॉकेट से 1500 रुपया व बाइक छीनकर भाग निकला. पीड़ित ने एक हमलावर अपराधकर्मी की पहचान मिर्जापुर कोरियाही टोला निवासी राकेश महतो के पुत्र गोपाल के रुप में की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version