आज से नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय वासंतिक छठ अनुष्ठान का शुभारंभ

आज चैत्र शुक्ल चतुर्थी तिथि है. इस पावन तिथि से लोक आस्था का चार दिवसीय चैती छठ अनुष्ठान का शुभारंभ होता है. आज से जिले की सैकड़ों छठ व्रतियों द्वारा नहाय-खाय के साथ वासंतिक छठ अनुष्ठान का शुभारंभ किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 9:33 PM

सीतामढ़ी. आज चैत्र शुक्ल चतुर्थी तिथि है. इस पावन तिथि से लोक आस्था का चार दिवसीय चैती छठ अनुष्ठान का शुभारंभ होता है. आज से जिले की सैकड़ों छठ व्रतियों द्वारा नहाय-खाय के साथ वासंतिक छठ अनुष्ठान का शुभारंभ किया जाएगा. छठ व्रती परंपरागत रूप से नहाय-खाय की सभी विधियां पूरी करते हुए तन और मन से पवित्रता धारण करेंगे. स्नान के बाद छठ तमाम व्रती अरबा चावल व कद्दू की सब्जी का सेवन करेंगे और छठ अनुष्ठान की शुरुआत करेंगे. छठ महापर्व को लेकर छठ व्रतियों द्वारा सभी तैयारियां की जा रही है. छठ पूजा को लेकर वैसे तो पिछले कई दिनों से खरीददारी शुरू कर दी गयी थी, लेकिन शुक्रवार को भी शहर के गुदरी बाजार समेत जिले भर के हाट-बाजारों में व्रतियों के परिजनों ने छठ पूजा की सामग्रियों की खरीदारी की. पंडित मुकेश कुमार मिश्र के अनुसार, शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ छठ महानुभाव का शुभारंभ होगा. शनिवार को खरना होगा. खरना के साथ छठ व्रती 36 घंटे के लिए निर्जला उपवास शुरू करेंगे. रविवार को अस्ताचलगामी यानी डूबते सूर्य को पहला अर्घ दिया जाएगा और सोमवार को उदीयमान सूर्य को दूसरा अर्घ देने के बाद पारण के साथ वासंतिक छठ अनुष्ठान का समापन होगा.

Next Article

Exit mobile version