स्कूल से लौट रही शिक्षिका से अभद्र व्यवहार, कार का शीशा तोड़ा, नशे में धुत एक युवक हिरासत में

भीसा चौक के समीप शनिवार की शाम स्कूल से लौट रही शिक्षिका के साथ बदमाशों ने अभद्र व्यवहार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 10:33 PM

सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के भीसा चौक के समीप शनिवार की शाम स्कूल से लौट रही शिक्षिका के साथ बदमाशों ने अभद्र व्यवहार किया. उनकी कार रोककर मोबाइल लूटने का प्रयास भी किया. लूट में विफल होने पर बदमाशों ने शिक्षिका की कार का शीशा तोड़ दिया. बाद में लोगों के पहुंचने पर बदमाश भाग निकले. इस बावत शिक्षिका ने डायल 112 और डुमरा थाना को फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद डुमरा थाने के पीएसआइ धीरज कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. वहीं बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ किया. इसके आधार पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिया गया युवक नशे में धुत है और थाने पर भी पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था. जानकारी के अनुसार हाइस्कूल बथनाहा की शिक्षिका वंदना वर्मा अपनी कार से स्कूल से घर लौट रही थीं. इसी दौरान भीसा चौक पर उनकी कार के पहुंचते ही दो बदमाश सामने से आकर कार को घेर लिया और शिक्षिका का मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे. बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश नशे में धुत थे. मोबाइल छीनने में असफल होने पर कार का शीशा तोड़ दिया. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि एक बदमाश को पकड़ा गया है. शिक्षिका से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version