नवनिर्वाचित सांसद के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में दायर करेंगे जनहित याचिका : अर्जुन
राजद नेता व लोस चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रहे अर्जुन राय मंगलवार को शहर स्थित एक होटल में प्रेेस वार्ता कर कहा कि नवनिर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के मुस्लिम, यादव व कुशवाहा समाज का व्यक्तिगत काम नहीं करने वाले बयान की जितनी निंदा की जाये कम है.
सीतामढ़ी. राजद नेता व लोस चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रहे अर्जुन राय मंगलवार को शहर स्थित एक होटल में प्रेेस वार्ता कर कहा कि नवनिर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के मुस्लिम, यादव व कुशवाहा समाज का व्यक्तिगत काम नहीं करने वाले बयान की जितनी निंदा की जाये कम है. नवनिर्वाचित सांसद के असंवैधानिक बयान ने सीतामढ़ी की पवित्र धरती का सिर झुका है. सीतामढ़ी की जनता अब अपने प्रतिनिधि को चुन कर अफसोस कर रहीं है. लोकतंत्र में जनता मालिक है. चुनाव के बाद मालिक पर पर सवाल उठाया जा रहा है. आज तक किसी भी सांसद ने सीतामढ़ी का सिर नहीं झुकने दिया था. आजादी के बाद सबके काम को और मेरे काम को जोड़िये. फिर भी हमने जनादेश का स्वागत किया. कर्पूरी ठाकुर की इस धरती पर खुलेआम बोलते हैं कि यादव, मुस्लिम और कुशवाहा का काम नहीं करेंगे. ऐसे व्यक्ति को एक पल भी पद पर नहीं रहने देना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर किया जाएगा. इसकी तैयारी चल रही है, क्योंकि संविधान के तहत जनप्रतिनिधि को शपथ दिलायी जाती है कि बिना भय और पक्षपात के काम करेंगे. कहा हम कृष्ण के वंशज हैं. कुशवाहा सम्राट अशोक के वंशज हैं. आप जातीय द्वेष पैदा करना चाहते हैं. अपने लोगों से गाली दिलवा रहे हो. सड़क पर संषर्घ करेंगे. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष व पूर्व नगर विधायक सुनील कुमार कुशवाहा, मो जलालुद्दीन खान, सीमा गुप्ता, संजय कुमार समेत कई राजद नेता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है