रौतहट में 7.89 लाख मूल्य का भारतीय कपड़ा जब्त
नेपाल के रौतहट जिले की पुलिस ने भारतीय सीमा क्षेत्र से तस्करी कर लाए गए लगभग 7 लाख 89 हजार मूल्य का कपड़ा जब्त किया है.
बैरगनिया. नेपाल के रौतहट जिले की पुलिस ने भारतीय सीमा क्षेत्र से तस्करी कर लाए गए लगभग 7 लाख 89 हजार मूल्य का कपड़ा जब्त किया है. हालांकि तस्कर पकड़ में नहीं आ सका. भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल में ले जाने के क्रम में विभिन्न स्थानों से जब्त किया गया है. रौतहट के एसपी दिलीप धिमिरे ने बताया कि मंगलवार को गौर नगरपालिका स्थित महादेवपट्टी होकर रौतहट में लाए गए शूटिंग, शर्टिंग सहित अन्य कपड़ा जब्त किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जब्त कपड़ा को आवश्यक करवाई के लिए गौर भंसार कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है