चोरौत. स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. बीएओ चंद्रकिशोर पासवान ने मोटा अनाज के तहत चयनित क्लस्टर की जानकारी देने के साथ ही कृषि यंत्र को लेकर आनलाइन आवेदन करने की जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र सीतामढ़ी के ललिता प्रसाद वर्मा ने शिविर में उपस्थित किसानों को खरीफ फसलों की उन्नत खेती करने की जानकारी, श्री विधि से धान प्रत्यक्षण, पैडी ट्रांसप्लांटर, तनाव रोधी धान की खेती, खरपतवार नाशी का प्रयोग करने, धान लगाने से पूर्व खेतों में मूंग एवं ढैंचा का प्रयोग करने के बारे में जानकारी देने के साथ ही मोटा अनाज की खेती करने, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रहने के कारण राजेंद्र मंसूरी, स्वर्णा स्वर्ण की खेती करने समेत अन्य जानकारी दी. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी राजनाथ गुप्ता ने केला, सब्जी की खेती करने एवं सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता की जानकारी दी. मौके पर आत्मा के जिला उप परियोजना पदाधिकारी रजनीकांत वर्मा, पैधा संरक्षण पदाधिकारी चंद्रदीप कुमार, बीएओ चंद्रकिशोर पासवान, बीसीओ अनिल कुमार शर्मा, पशु-चिकित्सक पदाधिकारी नैना पासवान, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी राजनाथ गुप्ता, कृषि समन्वयक अमरेश कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष दीलीप पंजियार, उदयानंद कुमार, किसान सलाहकार पंकज कुमार, संजीव कुमार, कैलाश पासवान, संजीव कुमार,अनिल पूर्वे, किसान उपेंद्र महतो, मो अंसारुल, अमरेंद्र चौधरी, रामदुलार ठाकुर, रामनारायण चौधरी, विभिषण पंजियार, शिशुपाल पंजियार, जवाहर राय, सुधीर राय, नथुनी पूर्वे, राकेश शर्मा व सूचित चौधरी समेत अन्य किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है