विवाद में मारपीट कर जख्मी किया, प्राथमिकी
थाना क्षेत्र के रून्नीसैदपुर गाव निवासी हुकुमचंद साह के फर्द बयान पर जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने व रंगदारी मांगने की एक प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज की गयी है.
रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के रून्नीसैदपुर गाव निवासी हुकुमचंद साह के फर्द बयान पर जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने व रंगदारी मांगने की एक प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में चाचा रामचंद्र साह, पुत्र रामप्रवेश साह व नीरज कुमार के अलावा रामप्रवेश साह के पुत्र अंकित कुमार को आरोपित किया है. मारपीट में जख्मी व इलाजरत हुकुमचंद्र साह ने एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में पुलिस को दिये बयान में कहा है कि विगत 10 जून को घर के बंटवारा को लेकर विवाद हुआ, उनके चाचा रामचंद्र साह ने उनसे छह लाख रूपये रंगदारी देने की मांग की तथा कहा कि पहले छह लाख रूपया दो तभी घर बटेगा. इसी बात को लेकर आरोपितों के द्वारा उन्हें मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. शोर सुनकर ग्रामीणों के पहुंचने के बाद उनकी जान बची. परिजनों के सहयोग से उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति देख चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिये एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया, जहां उनकी चिकित्सा की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है