बोखड़ा. थाना क्षेत्र के पतनुक्का-सिंघाचौरी पथ में शनिवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी एक बालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. मृत बालक की पहचान सिंघाचौरी गांव निवासी विजय दास के करीब आठ वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में की गयी है. बताया गया कि वह शनिवार की शाम करीब पांच बजे अपने घर के समीप सड़क पर खेल रहा था. इसी क्रम में वह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. परिजनों द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात को बाले की मौत हो गयी. रविवार को स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार में चीख-पुकार मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है