पूर्व के केस सुलह करने को लेकर पिता व पुत्री को किया जख्मी

थाना क्षेत्र के भोरहा गांव निवासी सलाउद्दीन ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में अख्तर

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 7:15 PM

रीगा. थाना क्षेत्र के भोरहा गांव निवासी सलाउद्दीन ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में अख्तर अंसारी, मोकिमा खातून, नुसरत खातून, इंताजुल अंसारी, अजमत अंसारी, हसनैन अंसारी, नूरैन अंसारी एवं दो अज्ञात व्यक्ति को आरोपित किया है. आवेदन में लिखा कि 2020 में मेरे द्वारा किये गए मुकदमे को वापस लेने का जवाब देते हुए सभी आरोपी लाठी, डंडा, रॉड लेकर दरवाजे पर पहुंच गया. गाली-गलौज करते हुए मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. मैं जख्मी होकर नीचे गिर गया. पुत्री चांदनी खातून मुझे बचाने आयी तो उसे सभी मारने पीटने लगा. दो लाख के जेवरात लेकर भागने का आरोप लगाया है. सभी जान मारने की धमकी देते हुए पूर्व के केस को सुलह करने की धमकी देकर चला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version