सीतामढ़ी. जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के सुदिलवाढा पारो चौक पर अज्ञात बाइक चालक की टक्कर से घायल एक व्यक्ति की पटना में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सोनमनी टोल निवासी राजेंद्र राय के 45 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश राय के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार 17 जनवरी को घर से मजदूरी के लिये निकले रामप्रवेश राय को अज्ञात बाइक चालक ने ठोकर मार दी. ठोकर लगने से वह बुरी तरह से घायल हो गया. बाद में परिजनों ने इलाज के लिए सुरसंड पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. वहां से परिजनों ने घायलावस्था में रामप्रवेश राय को इलाज के लिए पटना लाया गया. जहां इलाज के दौरान 3 फरवरी 25 की दोपहर 12.30 बजे उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने शव को लेकर बाजपट्टी थाना पहुंचे. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में मृतक के छोटे भाई सुनील राय के आवेदन पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है