जख्मी सिपाही की इलाज के क्रम में मौत
डुमरा थाना क्षेत्र के सिमरा चौक के समीप बीते रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी डायल 112 बाइक के सिपाही अजय पासवान की इलाज के क्रम में बुधवार को पटना के निजी अस्पताल में मौत हो गयी.
सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के सिमरा चौक के समीप बीते रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी डायल 112 बाइक के सिपाही अजय पासवान की इलाज के क्रम में बुधवार को पटना के निजी अस्पताल में मौत हो गयी. मृत सिपाही पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के करनौती गांव का रहनेवाला था. बुधवार को पटना में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए गांव ले गए. इधर, मौत की सूचना मिलते ही साथी जवान व पुलिस महकमा में शोक की लहर दौड़ गयी. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने शोक प्रकट किया है. साथ ही इस विपदा की घड़ी में मृतक जवान के परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही. मालूम हो कि सिपाही अजय कुमार मेहसौल थाना अंतगर्त डायल 112 की बाइक पर कार्यरत्त है था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है