सड़क हादसे में जख्मी शिक्षक की इलाज के दौरान मौत
थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव में 26 जनवरी को सड़क हादसे में जख्मी शिक्षक की मौत इलाज के दौरान हो गयी.
रीगा. थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव में 26 जनवरी को सड़क हादसे में जख्मी शिक्षक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मृतक शिक्षक की पहचान सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर वार्ड नंबर दो निवासी रामप्रकाश सिंह के पुत्र राजीव कुमार के रूप में की गयी है. मृतक के भाई संजीव कुमार सुमन ने थाना में आवेदन देकर बताया कि उनका भाई 26 जनवरी के दिन स्कूल से झंडोत्तोलन करके लौट रहे थे. उसी दौरान रामनगरा के समीप किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, जिसे गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान पटना में उनकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है