13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : जख्मी टेंपो चालक की मौत, ट्रैक्टर मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज

जान गंवाने वाले टेंपो चालक व बैरगनिया के डुमरवाना वार्ड संख्या-24 निवासी विनय कुमार के भाई दिलावर कुमार द्वारा ट्रैक्टर मालिक व ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

सुप्पी. थाना क्षेत्र के ससौला हॉस्पिटल के समीप हुए ट्रैक्टर व टेंपो की टक्कर में जान गंवाने वाले टेंपो चालक व बैरगनिया के डुमरवाना वार्ड संख्या-24 निवासी विनय कुमार के भाई दिलावर कुमार द्वारा ट्रैक्टर मालिक व ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आवेदन में बताया गया है कि उसका भाई विनय कुमार टेंपो से अपने ससुराल रामपुर बराही जा रहा था. इसी बीच ससौला अस्पताल के समीप तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने टेंपो में ठोकर मार दिया, जिसमें विनय गंभीर रूप से घायल हो गया. ससौला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बाद में सीतामढ़ी व वहां से मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. सघन वाहन जांच में नौ लोगों का कटा 28 हजार का चालान सुप्पी. थाने की पुलिस ने सीतामढ़ी-बैरगनिया मुख्य पथ पर प्रखंड कार्यालय के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि बिना हेलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस समेत नियमों के अनुकूल नहीं चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल नौ वाहनों से 28000 रुपए का चालान काटा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel