बाइक की ठोकर से जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत
पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव निवासी रामबाबू सिंह के पुत्र अखिलेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात बाइक चालक को आरोपित किया है.
रीगा. पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव निवासी रामबाबू सिंह के पुत्र अखिलेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात बाइक चालक को आरोपित किया है. आवेदन में लिखा है कि मेरी सास पुनीता देवी(ग्राम-बलुआ, थाना रीगा) अपने बेटे को कुत्ता काटने की दवा दिलाने टेंपो से सीतामढ़ी जा रही थी. थाना क्षेत्र के सिरौली गांव के निकट पुनीता देवी पानी पीने के लिए सड़क पार कर रही थी. इसी बीच अज्ञात बाइक चालक द्वारा लापरवाही से ठोकर मार दिया. साथ ही मारने वाला बाइक लेकर फरार हो गया. इसकी जानकारी पुनिता देवी के बलुआ गांव में दी गयी. बलुआ के लोग पुनीता देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां मैं भी सास को देखने पहुंच गया, लेकिन स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने उसे मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान पुनीता देवी की मृत्यु हो गयी है. दामाद अखिलेश कुमार के बयान पर अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है