15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवाचार विधि से बढ़ेगी आम फल की गुणवत्ता

गुणवत्तापूर्ण फल उत्पादन को लेकर कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण व अपना खेत बगान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

डुमरा. गुणवत्तापूर्ण फल उत्पादन को लेकर कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण व अपना खेत बगान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संयुक्त कृषि भवन में आयोजित इस प्रशिक्षण में डीएओ सह परियोजना निदेशक ब्रजेश कुमार ने आम उत्पादक किसानों को इस प्रशिक्षण का महत्व समझाते हुए फलों की गुणवत्ता से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी दी. बताया गया कि नवाचार गतिविधि से संबंधित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को आम के फलों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बैगिंग का प्रयोग एवं फलों की सीडिंग, वेडिंग व विपणन के लिए प्रशिक्षित करना है. इस कड़ी में प्रथम चरण में आयोजित प्रशिक्षण में किसानों को मृदा जांच कर उर्वरक का प्रयोग, किट से फलों के बचाव, फेरोमैन ट्रैप के उपयोग व स्वस्थ मंजर के प्रबंधन के लिए समुचित जानकारी तो द्वितीय प्रशिक्षण में आम के बागों की मिट्टी जांच के लिए नमूना संग्रह विधि की जानकारी उपलब्ध करायी गयी थी. इस प्रशिक्षण में किसानों की मिट्टी लेने के तरीके का लाइव प्रदर्शन कर जानकारी दी गयी. साथ ही उक्त दोनों प्रशिक्षण प्राप्त किसानों को 250 फ्रूट प्रोटेक्शन बैग प्रदान किया गया. फाउंडेशन के निदेशक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि इस प्रयास से आम के गुणवत्ता को बढ़ाया जा रहा है. जिससे अब देश-विदेश के लोगों को बिहार के आम का स्वाद मिल रहा है. इस मौके पर उद्यान वैज्ञानिक डॉ मनोहर पंजीकार, फाउंडेशन के निदेशक जयप्रकाश सिंह, कृषि समन्वयक सुनील कुमार, उपेंद्र कुमार व आलोक कुमार समेत सभी सहायक तकनिकी प्रबंधक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें