डीएम ने बाढ़ व बरसात के पानी से घिरे गांवों का निरीक्षण किया

डीएम रिची पांडेय ने मंगलवार को बाढ़ व बरसात के पानी से घिरे प्रखंड अंतर्गत कई गांव का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 9:21 PM

सुरसंड. डीएम रिची पांडेय ने मंगलवार को बाढ़ व बरसात के पानी से घिरे प्रखंड अंतर्गत कई गांव का निरीक्षण किया. उन्होंने अदलपुर गांव में लगे बरसात का पानी निकासी के लिए जेसीबी से नाली की खुदाई करवाने का निर्देश प्रखंड प्रशासन को दिया. प्रखंड प्रशासन ने त्वरित गति से नाली खुदवा कर पानी का निकासी कराया. तत्पश्चात डीएम श्री पांडेय रातो नदी के बाढ़ के घिरे दिवारी मतौना पंचायत की सिमियाही वार्ड संख्या पांच व छह महादलित व अल्पसंख्यक टोल पहुंचे. उन्होंने बंद पड़े पुलिया को जेसीबी से खोदवा कर पानी निकासी की व्यवस्था बहाल कराया. इस दौरान रातो नदी के तटबंध निर्माण कार्य में लगे बागमती प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ व जेइ को फटकार लगायी. उनका कहना था कि रातो नदी के किनारे की बस्ती को बगैर विस्थापित कराए किस आधार पर तटबंध का निर्माण किया गया. तटबंध निर्माण से पूर्व ही उक्त बस्ती को नये स्थान पर विस्थापित करना चाहिए था. उन्होंने श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या पांच महादलित बस्ती में जानेवाली रातो नदी के बाढ़ का पानी के मुहाने का भी निरीक्षण किया. पंचायत की मुखिया रेणुका साह, मुखिया प्रतिनिधि राम विवेकी साह व वार्ड संख्या 11 के वार्ड सदस्य सह समाजसेवी राजीव नंद के द्वारा श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी के वार्ड संख्या एक, दो, चार व सात में दर्जनों घरों में घुसे बरसात का पानी से डीएम को अवगत कराया गया. डीएम ने बीडीओ व सीओ को उक्त सभी वार्डों में पूर्व से बंद पड़े नाली की अविलंब उड़ाही करवाकर पानी निकासी कराने का निर्देश दिया. उक्त सभी स्थानों पर पुपरी के एसडीओ मो इश्तेयाक अली अंसारी, बीडीओ कृष्णा राम, सीओ सतीश कुमार, बागमती प्रमंडल के सभी अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version