जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की भागीदारी अधिकाधिक संख्या में सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को जागरूकता अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 11:44 PM

पुरनहिया.लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की भागीदारी अधिकाधिक संख्या में सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को जागरूकता अभियान चलाया गया. क्षेत्र की बराही जगदीश पंचायत के बूथ संख्या 32,33 व मध्य विद्यालय बराही मोहन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस क्रम में मेहंदी व रंगोली के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया. कार्यक्रम में डीपीओ आइसीडीएस सीमा रहमान, बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका, पूनम कुमारी, गौरी कुमारी व पंचायत की सभी सेविका व सहायिकाओं ने भाग लिया. अदौरी, बखार चंडिहा व बराही जगदीश पंचायत के बूथ 3, 5, 14 व 33 में जीविका दीदियों ने बूथ का भ्रमण कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. बूथ भ्रमण के बाद चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार पांडेय ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, धूप से बचाव के लिए शामियाना, प्राथमिक उपचार व व्हील चेयर आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी. कहा की जीविका की दीदियां जागरूक हैं. साथ ही समाज को भी जागरूक कर रही हैं. जिले मे 25 मई में मतदान है. आप सभी जीविका दीदियां मिल कर प्रखंड क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्यास करें. जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ने जीविका दीदियों से कहा कि चुनाव देश का महापर्व है. आप सभी अपने परिवार के साथ मतदान करने जाएं. डीपीओ आइसीडीएस सीमा रहमान ने कहा कि प्रजातंत्र में मतदान का बहुत महत्व है. इससे अपने पसंद के प्रतिनिधि को चुनने का मौका मिलता है. इसलिए वोट अवश्य करें. डीसीओ अतुल कुमार वर्मा ने दीदियों को मतदान कराने के लिए शपथ दिलायी. कार्यक्रम के बाद जीविका दीदी ने रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया. वहीं, महिला पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के साथ घर घर जाकर मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्याम नारायण ठाकुर, प्रबंधक सामाजिक विकास ओसामा हसन, क्षेत्रीय समन्वयक मधुरेश कुमार, सामुदायिक समन्वयक बबिता कुमारी, अरुण कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version