दाखिल- खारिज के लंबित मामलों को निष्पादन का निर्देश
समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में अपर समाहर्ता राजस्व संदीप कुमार की अध्यक्षता में सभी अंचल अधिकारियों व राजस्व कर्मचारीयो के साथ समीक्षा बैठक हुई,
डुमरा. समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में अपर समाहर्ता राजस्व संदीप कुमार की अध्यक्षता में सभी अंचल अधिकारियों व राजस्व कर्मचारीयो के साथ समीक्षा बैठक हुई, जिसमे दाखिल खारिज का निष्पादन, अभियान बसेरा-2 के तहत वास विहीन परिवारों को बंदोबस्ती, आधार सीडिंग, किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित आवेदन पत्र, ई-जमाबंदी, पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि की उपलब्धता एवं अन्य विषयों पर समीक्षा की गई. साथ ही अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए. दाखिल- खारिज लंबित रहने पर कर्मचारी स्तर पर शून्य करने का निर्देश दिया गया. साथ ही अत्यधिक मामले पाए जाने पर कर्मचारियों का वेतन बंद करने का निदेश दिया गया. आधार सीडिंग में अविलंब शत-प्रतिशत आधार सीडिंग करने व अभियान बसेरा-2 के तहत सर्वेक्षित परिवारों को भूमि उपलब्ध कराते हुए पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर अमित कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता पुपरी डॉ अनंत कुमार व भूमि सुधार उप समाहर्ता बिरजू दास समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है