शिक्षकों को हर हाल में ई शिक्षा कोष ऐप पर हाजिरी बनाने की हिदायत
शिक्षकों को हाजिरी बनाने के लिए अब ई शिक्षा कोष एप विकसित किया गया है. अब इसी ऐप पर शिक्षकों को हाजिरी बनानी है.
सीतामढ़ी. शिक्षकों को हाजिरी बनाने के लिए अब ई शिक्षा कोष एप विकसित किया गया है. अब इसी ऐप पर शिक्षकों को हाजिरी बनानी है. विभाग से निर्गत उक्त ऑनलाइन हाजिरी बनाने का आदेश शिक्षकों के लिए एक बड़ी परेशानी का सबब बन गया है. अधिकांश शिक्षक विभिन्न कारणों से ऑनलाइन हाजिरी नही बना पा रहे हैं. समीक्षा में यह बात सामने आने पर विभाग के निर्देश के आलोक में डीइओ ने सभी प्रधान शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिता है. — ई-शिक्षा कोष ऐप बनानी है हाजिरी विभाग ने शिक्षकों को 25 जून से ऑनलाइन हाजिरी बनाने की बात कही थी. ऑनलाइन हाजिरी बनाने में शिक्षकों को कम पापड़ नही बेलने पड़ रहे है. इसके लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. बावजूद काफी शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी बनाने में पिछड़ जा रहे है. खास बात यह कि बहुत सारे शिक्षक इस ऐप को ठीक से समझ भी नही सके है. उनके लिए ऐप से हाजिरी बनाना काफी कठिन हो गया है. — डीइओ ने दी कार्रवाई की चेतावनी इस बीच, डीएम के आदेश के आलोक में डीइओ ने सभी प्रधान शिक्षक व शिक्षकों को ऐप पर हाजिरी बनाने, अन्यथा कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. एक शिक्षक ने बताया कि ऑनलाइन हाजिरी बनाने में उन्हें कोई समस्या नही है. सबसे बड़ी समस्या मोबाइल नेटवर्क की है. नेटवर्क ठीक नही रहने के कारण ही बहुत सारे हाजिरी नही बना पाते हैं अथवा समय पर हाजिरी बनाने से पीछे रह जाते हैं. हाजिरी के दौरान शिक्षकों को नेटवर्क ठीक होने का काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है. बहरहाल, ऑनलाइन हाजिरी बनाना शिक्षकों की गले का हड्डी बन गया है. जिले के कुछ शिक्षकों ने बताया कि ऑनलाइन हाजिरी में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है