क्षतिग्रस्त बांधों का नियमित निरीक्षण का निर्देश

नुमंडल कार्यालय के सभागार में बुधवार को एसडीएम इश्तेयाक अली अंसारी की अध्यक्षता में बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 10:14 PM

पुपरी. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बुधवार को एसडीएम इश्तेयाक अली अंसारी की अध्यक्षता में बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन की बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने सीओ को नियमित रूप से बांध का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. कहा कि क्षतिग्रस्त बांधों की मरम्मत में तेजी लाएं. संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थलों को चिह्नित कर उसे सुरक्षित करने की दिशा में त्वरित कार्रवाई करें. अस्पतालों में सर्पदंश से बचाव की दवा, ब्लीचिंग पाउडर, चुना, क्लोरीन टेबलेट, डायरिया की दवा समेत अन्य दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की. वहीं डीसीएलआर अनंत कुमार आश्रय स्थलों, पशु आश्रय स्थलों पर चापाकल, शौचालय, साफ सफाई, सामुदायिक किचेन, पशु चारा की व्यवस्था को सुनिश्चित करने पर बल दिया. कहा कि सभी स्थलों पर राजस्व कर्मी एवं अन्य कर्मियों को प्रतिनियुक्त करें. बैठक में पुपरी के अवर निर्वाचन पदाधिकारी कृपाशंकर चौधरी, अवर प्रमंडल पदाधिकारी बागमती आदित्य कुमार, नीलाभ कुमार, बीडीओ मंनोज कुमार, सीओ रामकुमार, पशुपालन पदाधिकारी डॉ सलोनी, डॉ मानसी, डॉ नैना पासवान, डॉ एकराम, थानाध्यक्ष अशोक कुमार व साक्षी कुमारी समेत अन्य मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version